ठियोग के मझौली में कार खाई में गिरी, एक की मौत
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 09:12 PM (IST)

ठियोग (मनीष): ठियोग स्थित थिवक मंडल की धनवंतरी पंचायत के पास मझौली में एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार संदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय भगवान दास निवासी गांव मझरोई, डाकघर चियोग तहसील ठियोग ने बयान दिया है कि 2 अक्तूबर को सुबह करीब 8 बजे उन्हें ग्रामीणों से पता चला कि राजीव हेटा उर्फ बिट्टू पुत्र राम कृष्ण हेटा निवासी गांव मझरोई, डाकघर चियोग तहसील ठियोग की कार धमांदरी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है और उनका छोटा भाई प्रदीप भी राजीव के साथ कार में छिंज मेला देखने गया था।
जब वह धमांदरी के पास मंझौली पहुंचा और देखा तो राजीव हेटा की कार (एचपी 09सी-0977) सड़क से 250-300 मीटर नीचे खड्ड के पार दुर्घटनाग्रस्त हालत में पड़ी थी। कार में उसका भाई प्रदीप कुमार मृत पड़ा था और राजीव हेटा को उपचार के लिए 108 एम्बुलैंस में ठियोग अस्पताल ले जाया गया। डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 279, 337, 304-ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here