मोड़ काटते समय खाई में गिरी कार, एक की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Sunday, Jan 31, 2021 - 06:01 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर की दुर्गम पंचायत सेगल में एक कार के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि एक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर से आधी रात को घर जाते हुए सेगल के बरेहडा गांव में कैंची मोड़ पर मोड़ काटते समय कार अनियंत्रित होकर खाई जा गिरी। कार में द्रुमट बैहली पंचायत के पूर्व प्रधान तुलाराम और बदरेहड़ा निवासी भीम सिंह (57) पुत्र धनी राम सवार थ। पूर्व वार्ड सदस्य दिले राम ने बताया कि भीम सिंह कार से निकलकर नाले में गिर गया जबकि तुलाराम कार में ही रातभर फंसे रहे।

प्रात: करीब 7 बजे के बाद स्थानीय निवासी नूर चंद ने खेतों में जाते समय क्षतिग्रस्त कार को देखा तो स्थानीय लोगों को सूचित किया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पूर्व प्रधान को कार से निकाल कर निजी वाहन से सुंदरनगर नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया जबकि निहरी पुलिस चौकी की पुलिस टीम ने घटनास्थल से भीम सिंह के शव को कब्जे में लेकर सुंदरनगर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुंदरनगर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News