सुंदरनगर के जाछ-चरखड़ी रोड पर टैंपो खाई में गिरा, एक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Dec 24, 2022 - 04:50 PM (IST)

सुंदरनगर (गगन): पुलिस थाना बीएसएल कालोनी सुंदरनगर के अंतर्गत पुलिस चौकी निहरी के क्षेत्र में देर रात एक टैंपो के खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति घायल हो गया। जानकारी के अनुसार एक टैंपो (एचपी 30-9146) जाछ-चरखड़ी रोड पर लिंडी धार नामक जगह पर 150 से 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति तिलकराज (28) पुत्र गोपी राम निवासी गांव बगड़ो डाकघर प्रेसी उपतहसील पांगना जिला मंडी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया घायल को आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया है। स्थानीय पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है तथा मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here