Kangra: कैंटीन में सामान लेने लाइन में खड़ा था भूतपूर्व सैनिक, फिर हुआ कुछ ऐसा कि चली गई जान
punjabkesari.in Tuesday, Nov 18, 2025 - 07:15 PM (IST)
देहरा (राजीव): देहरा में सीएसडी कैंटीन में सामान लेने आए एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की हार्ट अटैक से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सेना से सेवानिवृत्त कैप्टन करतार चंद मिन्हास 75 निवासी बढल मंगलवार सुबह सामान लेने सीएसडी कैंटीन देहरा आए थे। जब वह लाइन में लगकर अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे थे कि इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने के पर वह पास में स्थित बैंच पर बैठ गए और बेसुध हो गए।
इस दौरान कैंटीन में ही सामान लेने आई एक नर्स ने उन्हें सीपीआर देने की कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सीपीआर देने वाली नर्स देहरा के ही एक सरकारी अस्पताल में कार्यरत है और मंगलवार को वह छुट्टी पर थी और वह अपने परिजनाें के साथ कैंटीन में सामान लेने आई हुई थी। इसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति को तुरंत सिविल अस्पताल देहरा पहुंचाया गया, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। माना जा रहा है कि बुजुर्ग भूतपूर्व सैनिक की मृत्यु हृदयाघात से हुई है।

