Kangra: ढलियारा के तीखे मोड़ पर ''आग का गाेला'' बनी टैक्सी, मुम्बई के 9 यात्रियों ने ऐसे बचाई जान
punjabkesari.in Friday, Dec 26, 2025 - 07:25 PM (IST)
देहरा (सेठी): नैशनल हाईवे-503 पर ढलियारा के कुख्यात खूनी मोड़ों में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बरवाड़ा नामक स्थान पर ज्वालामुखी से जालंधर जा रही एक टैक्सी गाड़ी में अचानक भीषण आग लग गई। कुछ ही पलों में गाड़ी आग के गोले में तब्दील हो गई और देखते ही देखते पूरी तरह जलकर राख हो गई। गनीमत यह रही कि गाड़ी में सवार सभी 9 यात्रियों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही टैक्सी ढलियारा के तीखे मोड़ पर पहुंची, गाड़ी से अचानक धुआं उठने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें निकलने लगीं। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी रोक दी और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ, लेकिन यात्रियों का कीमती सामान आग की भेंट चढ़ गया। सवारियों ने जालंधर से मुंबई की ट्रेन लेनी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टैक्सी (पीबी 01डी-8755) (फोर्स सिटी लाइन) ज्वालामुखी से जालंधर की ओर सवारियां लेकर जा रही थी। टैक्सी चालक रोहित कुमार पुत्र राजकुमार निवासी अली मोहल्ला (जालंधर) ने बताया कि गाड़ी में मुंबई से आए श्रद्धालु मां ज्वालामुखी के दर्शन कर लौट रहे थे। गाड़ी में एक बच्चे सहित कुल 9 यात्री सवार थे। आग लगने से यात्रियों का आधे से अधिक सामान जलकर राख हो गया। चालक के अनुसार गाड़ी करीब 2 वर्ष पुरानी थी और आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय व्यक्ति गगन शर्मा ने तत्परता दिखाते हुए देहरा पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। पुलिस मौके पर समय पर पहुंच गई, जबकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ देरी से पहुंची। हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची आग कुछ शांत हो गई थी, लेकिन तब तक टैक्सी पूरी तरह जल चुकी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। और दोनों तरफ लगे जाम को भी खुलवाया गया।

