Chamba: जीप हादसे में घायल चालक ने तोड़ा दम, 2 माह के मासूम के सिर से उठा पिता का साया
punjabkesari.in Wednesday, Dec 04, 2024 - 11:36 PM (IST)
तीसा (सुभानदीन): कल्हेल बंजली मार्ग पर पिकअप जीप दुर्घटना में घायल चालक ने दम तोड़ दिया है। चालक कांगड़ा स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा में उपचाराधीन था। बता दें कि बीते सोमवार को कल्हेल-बंजली सड़क मार्ग पर एक पिकअप जीप हादसे का शिकार हो गई थी, जिसमें 24 वर्षीय वाहन चालक मनोज कुमार पुत्र तारा चंद निवासी शरोली डाकघर कल्हेल घायल हो गया था।
ऐसे हुआ था हादसा
मनोज कुमार ने जीप को कल्हेल-बंजली सड़क मार्ग पर बंजली टैक्सी स्टैंड के पास एक मोड़ पर रेत उतारने के लिए खड़ा किया था। इस दौरान गाड़ी अचानक पीछे की ओर खिसकने लगी और चालक के नियंत्रण से बाहर होकर करीब 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद घायल चालक को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर किया गया था। मृतक चालक के शव को पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है। एसपी चम्बा अभिषेक यादव ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी
मनोज कुमार की शादी को अभी डेढ़ साल भी नहीं हो पाया था। इस दौरान उसकी मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। मनोज कुमार का 2 माह बच्चा है। जो अब कभी भी पिता की उंगली नहीं पकड़ पाएगा। सड़क हादसे ने मासूम के सिर से पिता का साया छीन लिया है। मनोज कुमार की मौत के बाद अब परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं एसडीएम चुराह अंकुर ठाकुर ने बताया कि प्रशासन द्वारा पीड़ित परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here