Chamba: डडर में जुआरियों पर पुलिस की रेड, 700 रुपए नकद और 2 मोबाइल बरामद
punjabkesari.in Sunday, Dec 14, 2025 - 12:10 PM (IST)
चम्बा, (काकू): उपमंडल सलूणी के किहार क्षेत्र के डडर गांव में पुलिस छापेमारी के दौरान जुआ खेलते 4 लोग मोबाइल व ताश के पत्ते छोड़कर भाग गए। पुलिस ने मौके से दांव पर लगे 700 रुपए नकद बरामद कर लिए हैं। वहीं मौके से बरामद मोबाइल फोन के आधार पर जुआरियों की पहचान कर थाना तलब किया है।
पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई है। पुलिस टीम को सूचना मिली कि डडर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस टीम को देखकर जुआरी मौके से रफूचक्कर हो गए। हड़बड़ाहट में 2 जुआरी अपने मोबाइल फोन मौके पर छोड़ गए।
एस.पी. विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस थाना किहार में मामला दर्ज कर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है।

