शादी से लौट रहे परिवार के साथ दर्दनाक हादसा, 7 वर्षीय बच्चे की ढांक से गिरकर मौत

punjabkesari.in Saturday, Nov 28, 2020 - 06:22 PM (IST)

ठियोग (मनीष): ऊपरी शिमला के ठियोग उपमंडल के तहत आने वाली क्यार पंचायत के कलाहर गांव में शादी समारोह से वापस आ रहे एक परिवार के 7 वर्षीय बच्चे की ढांक से नीचे गिर जाने के कारण मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार कलाहर गांव में शुक्रवार को एक शादी समारोह था, जिसमें कलाहर गांव के संदीप शर्मा का परिवार शामिल हुआ था। शाम के समय जब परिवार के लोग घर आ रहे थे तो रास्ता खराब होने की वजह से 7 वर्षीय ध्रुव पुत्र संदीप का अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह ढांक से नीचे गिर गया। इस दौरान बच्चे को अंदरूनी चोटें आईं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गांव वालों की मदद से उसे छैला पीएचसी स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दुखद घटना के बाद पूरे कलाहर गांव के अलावा क्यार पंचायत में शोक का माहौल है। ग्रामीणों ने इस दुखद घटना को लेकर सरकार व प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग भी की है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार ये परिवार गरीबी रेखा से नीचे आता है। ग्रामीणों ने कहा कि सरकार व प्रशासन को ऐसे लोगों की नियमानुसार आर्थिक रूप से सहायता करनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News