जहरीला पदार्थ निगलने से व्यक्ति की मौत
punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 03:39 PM (IST)

बिलासपुर (प्रकाश): बरमाणा थाना के तहत गांव निहारखंड वासला -ब्रह्म्पुखर में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। व्यक्ति को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला रैफर किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार सुरेश कुमार (47) निवासी गांव निहारखंड वासला ने मंगलवार रात को अपने घर पर कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। तबियत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे नजदिकी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए आईजीएमसी शिमला रैफर कर दिया। जहां देर रात उसकी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मृतक अपने घर के नजदीक पटवारखाना नामक जगह पर करयाना की दुकान करता था। डीएसपी मुख्यालय संजय शर्मा ने बताया कि उपरोक्त मामले में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।