चम्बा में कोरोना से 2 महिलाओं की मौत, 68 नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2020 - 09:26 PM (IST)

चम्बा (काकू): कोरोना ने कहर बरपाना शुरू कर दिया। इसका संक्रमण तेजी से फैल रहा है, वहीं कोरोना संक्रमितों की मौतों का सिलसिला भी थमने का नाम नहीं ले रहा। जिला चम्बा में कोरोना से दो महिलाओं की मौत हो गई है। इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है। डल्हौजी की 85 साल की महिला को वीरवार को डैडिकेटिड कोविड हैल्थ सैंटर डल्हौजी में दाखिल किया गया। यह महिला रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट के माध्यम से जांच के दौरान बुजुर्ग  पॉजिटिव पाई गई। यहां उपचार के शाम करीब 5 बजे उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा चुराह क्षेत्र के रुंधोल गांव की 65 साल की महिला 30 नवम्बर को मेडिकल कॉलेज चम्बा लाई गई। यहां उसका कोरोना का सैम्पल लिया और आरटी पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजा। महिला को यह दाखिल किया गया था लेकिन बुधवार को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर उसकी मौत हो गई और उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई।

इसके अलावा जिले में कोरोना के 68 नए मामले भी सामने आए हैं। इसमें 9 और 11 साल के बच्चे भी शामिल हैं। इसके साथ कि जिले में कोरोना का आंकड़ा 2100 पार हो गया है। हालांकि वीरवार को 39 कोरोना मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। अब जिले में 290 एक्टिव केस हैं। 30 नवम्बर को आरटी पीसीआर लैब में जांच के लिए भेजे गए 108 पैंडिंग सैम्पल की रिपोर्ट में 59 सेम्पल नेगेटिव पाए गए जबकि 38 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 2 नवम्बर को 344 सैम्पल जांच के लिए भेजे थे। इनमें 5 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए। इसके अलावा वीरवार को रैपिड एंटीजन टैस्टिंग किट से 275 सैम्पल जांचे गए। इनमें 249 नैगेटिव और 25 सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी ने पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कोरोना से 2 महिलाओं की मौत हुई है। वहीं कोरोना संक्रमितों को विभागीय निगरानी में रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News