कांगड़ा : 2 सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, महिला गंभीर घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 05:27 PM (IST)
ज्वाली/गंगथ (ललित/कर्ण): कांगड़ा जिला के अंतर्गत आते 2 अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की माैत हो गई जबकि एक महिला घायल हो गई। जानकारी के अनुसार पहले मामले में पुलिस थाना ज्वाली के अंतर्गत मैरा फाटक के नजदीक एक स्काॅर्पियो गाड़ी के पेड़ से टकराने से चालक की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी को गंभीर चोटें आई हैं। मृतक की पहचान अशोक कुमार (62) पुत्र साधू राम के रूप में हुई है। अशोक कुमार अपनी पत्नी सुषमा देवी के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी (एचपी 39-5999) में मैरा की तरफ आ रहा था कि फाटक के नजदीक गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे दंपति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल ज्वाली लाया गया, जहां अशोक कुमार की मौत हो गई जबकि सुषमा देवी को टांडा मेडिकल काॅलेज रैफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही ज्वाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ट्रक व बाइक की टक्कर में युवक की मौत
दूसरे मामले में बाबा श्री क्यालु जी के महादंगल को देखकर बाइक से घर लौट रहे एक युवक की ट्रक से टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार 26 वर्षीय अमित कुमार निवासी करियाल की मौत हो गई। अमित की 6 महीने पहले शादी हुई थी और वह चंडीगढ़ में एक कंपनी में कार्यरत था तथा छिंज देखने के लिए घर आया था। जानकारी के मुताबिक गत दिवस बाबा श्री क्यालु जी का महादंगल था। देर रात तक चले दंगल को देखकर जब अमित अपने घर वापस लौट रहा था तो पुरानी गंगथ में छिंज मेले की भीड़ और अंधेरे के कारण इंदौरा की तरफ से आ रहे छोटे ट्रक के साथ उसकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें अमित गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे गंगथ अस्पताल लाया गया, जहां से उसे पठानकोट रैफर कर दिया गया लेकिन अमित कुमार की मौत हो गई। पुलिस ने नूरपुर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here