पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री व राज्यपाल ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2023 - 06:22 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर रिज पर स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एक कुशल वक्ता और स्पष्टवादी नेता थे। सभी राजनीतिक दलों के नेता उनका आदर करते थे। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के आदर्श सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार मीडिया नरेश चौहान, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेंद्र चौहान, उपमहापौर उमा कौशल, पार्षदगण, डीसी आदित्य नेगी और अन्य गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। वहीं राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के प्रणेता, प्रतिष्ठित राष्ट्रीय नेता और राष्ट्र को समर्पित एक ऐसे विराट व्यक्तित्व थे, जो आजीवन सिद्धान्तों पर चले। उनके विचार, तप, त्याग और राष्ट्र सेवा की भावना हमें आजीवन प्रेरणा देती रहेगी।
भाजपा ने अटल को किया याद, श्रद्धासुमन अर्पित किए
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पांचवीं पुण्यतिथि के मौके पर बीजेपी ने रिज मैदान पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें भाजपा ने अपने नेता को पुष्प अर्पित कर याद किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के साथ भाजपा नेता पहुंचे। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के बहुत ही लोकप्रिय नेता जिन्हें पक्ष के साथ-साथ विपक्ष के लोग भी बहुत पसंद करते थे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here