सीरां दा भरोह के जंगल में फंदे पर लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस छानबीन में जुटी
punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2022 - 07:44 PM (IST)

देहरा (राजीव शर्मा): पुलिस थाना हरिपुर की चौकी रानीताल के तहत सीरां दा भरोह के जंगल में अज्ञात व्यक्ति का शव एक पेड़ पर फंदे से लटका मिला है। शव की सूचना मिलते ही हरिपुर थाना प्रभारी पवन कुमार तथा चौकी प्रभारी रानीताल जगदीश चंद अपनी टीम सहित मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। उक्त मामले की जानकारी मिलते ही डीएसपी ज्वालामुखी चंद्र पाल सिंह ने भी मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर को सीरां दा भरोह का एक स्थानीय निवासी पशुओं को चराने के लिए जंगल में गया था, जिसने सड़क से नीचे साथ लगते जंगल में शव को एक पेड़ से लटके देखा, जिसकी सूचना उसने तुरंत पंचायत प्रतिनिधियों को दी। पंचायत प्रतिनिधियों ने इस बारे तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस के अनुसार शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। शव 15 से 20 दिन पुराना लग रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here