लापता युवक का संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका मिला शव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 09:12 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के संकटमोचन में नाले में नेपाली मूल के 22 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका हुआ मिला है। यह युवक कुछ दिन पहले लापता हुआ था और परिजनों ने लापता होने की शिकायत थाना बालूगंज में दर्ज करवाई थी। बताया जा रहा है कि बुधवार को युवक का शव लोगों ने देखा तो मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पाया कि युवक का शव दुपट्टे से बने फंदा से लटका हुआ था।

पुलिस शव को कब्जे में लेकर मौत के कारणों का पता लगाने जुट गई है। पुलिस की प्राथमिक जांच में युवक द्वारा फंदा लगाने से ही मौत हुई लग रही है। हालांकि पुलिस पुख्ता सबूत जुटाने के लिए हरेक पहलू को खंगाला जा रहा है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव आईजीएमसी भेज दिया है। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के पुख्ता कारणों का पता चल सकता है। मामले की पुष्टि एसपी शिमला ओमापति जम्वाल ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News

Recommended News