चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव बरामद
punjabkesari.in Friday, Jul 23, 2021 - 05:44 PM (IST)

मनाली (सोनू) : हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति स्थित की चंद्रताल झील में डूबे युवक का शव रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है। लाहौल-स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने बताया कि रेस्क्यू टीम द्वारा शव को निकाल लिया गया है और उसे पोस्टमार्टम के लिए काजा भेजा दिया गया है। उपायुक्त ने चंद्रताल झील की ओर जाने वाले पर्यटकों से आग्रह किया है कि वे झील के समीप पहुंचने के बाद अपनी सुरक्षा को लेकर पूरी एहतियात बरतें। उपायुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम जारी है, ऐसे में तेज बारिश होने की सूरत में पर्यटक सावधानी बरतते हुए अनावश्यक ऐसी जगहों का रुख ना करें जहां उनकी सुरक्षा के लिए खतरा हो सकता है। बता दे कि चंद्रताल झील में मनाली के जगतसुख गांव का राहुल ठाकुर (40) पुत्र लोत राम कल शाम को डूब गया था। उसका शव झील से आज बरामद हो सका है।