Una: दौलतपुर चौक में फिर महिला की बालियां छीनीं, आरोपी फरार
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 01:25 PM (IST)

दौलतपुर चौक (रोहित): नगर पंचायत दौलतपुर चौक में एक बार फिर बालियां छीनने वाले गिरोह ने एक महिला को शिकार बनाया। मुबारिकपुर-तलवाड़ा मुख्य मार्ग पर दौलतपुर चौक में पैट्रोल पम्प के समीप एक महिला के कानों की बालियां छीनकर बाइक सवार पंजाब की तरफ फरार हो गए। दौलतपुर चौक पुलिस को वायरलैस के माध्यम से जानकारी मिली कि एक महिला की बालियां छीन ली गई हैं।
पुलिस हरकत में आई और कैमरों की जांच शुरू करते हुए बाइक का पीछा करने की कोशिश की परन्तु सफलता हाथ नहीं लगी। एक सप्ताह पहले भी डंगोह से युवक बालियां छीनकर फरार हुए थे और सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए थे परन्तु पुलिस को तब भी कोई सफलता नहीं मिली थी। चौकी प्रभारी रविपाल ने बताया कि पुलिस को वायरलैस के माध्यम से शिकायत आई है, जिसके बाद जांच की जा रही है।