Una: कुत्ते ने काटा युवक, मालिक के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 10:28 PM (IST)

चिंतपूर्णी (राकेश): पुलिस थाना चिंतपूर्णी में एक मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कुत्ते ने एक युवक पर हमला कर उसे घायल कर दिया। शिकायतकर्त्ता कैलाश देव ने बताया कि उसका बेटा यश संदल पशुओं को घास डालने के लिए पशुशाला जा रहा था, तभी मनोहर लाल के कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया और उसे काटकर घायल कर दिया। उन्होंने बताया कि उसने पहले भी मालिक को कहा था कि उसका कुत्ता काटता है लेकिन उसने इस पर ध्यान नहीं दिया। पुलिस ने इस मामले में मनोहर लाल के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और अन्वेषण जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News