Una: लालसिंगी खूनी संघर्ष मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पंजाब के रोपड़ में छिपे 3 आरोपी दबोचे
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 10:27 PM (IST)
ऊना (सुरेन्द्र): ऊना के लालसिंगी में होटल के बाहर हुए खूनी संघर्ष और हत्या के प्रयास मामले में ऊना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने आरोपियों के साथ चल रहे लुकाछिपी के खेल के बीच घटना के बाद से फरार 3 संदिग्धों को पंजाब के रोपड़ जिले से हिरासत में लिया है। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने धारा 307 के तहत नामजद तीन युवकों को पकड़ा है। ये तीनों पंजाब के रोपड़ जिले में एक स्थान पर छिपे हुए थे। हिरासत में लिए गए तीनों युवक संतोषगढ़ के निवासी हैं। इनकी पहचान दिपांशु शर्मा (23), अभि पुरी (30) और नितिश (19) के रूप में की गई है। इससे पहले पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए एक वरना कार और कुछ मोबाइल फोन भी बरामद किए थे।
एसपी अमित यादव ने बताया कि लालसिंगी में होटल के बाहर हुई हिंसक झड़प में तेजधार हथियारों का इस्तेमाल किया गया था। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और डिजिटल साक्ष्यों की बारीकी से जांच कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि तेजधार हथियारों से हमला करने में कौन-कौन शामिल था।
बता दें कि इस खूनी संघर्ष में तेजधार हथियारों के हमले से 2 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए थे, जिनका इलाज फिलहाल चंडीगढ़ के पीजीआई में चल रहा है। पुलिस के मुताबिक पीजीआई में भर्ती ये दोनों घायल युवक धारा 302 के मामले में नामजद हैं। वहीं, दूसरी तरफ इन पर हमला करने के आरोप में 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिनमें से एक आरोपी आशु पुरी निवासी संतोषगढ़ की मौत हो चुकी है। पुलिस ने फिलहाल इन तीन युवकों को धारा 307 के तहत हिरासत में लिया है और अब इनसे सिलसिलेवार पूछताछ की जाएगी। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए भी लगातार दबिश दे रही है।

