Una: बुलेट से पटाखे मारते जा रहे बिगड़ैल युवकों को पुलिस ने रोका, तलाशी के दौरान निकला 10.50 ग्राम चिट्टा

punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 04:20 PM (IST)

ऊना (विशाल): पटाखे मारते बुलेट को पकड़ने के लिए पुलिस ने कदम उठाए। पकड़ भी लिया लेकिन जैसे ही तलाशी ली तो बाइक सवारों के पास चिट्टा भी बरामद हुआ। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और आगामी कार्रवाई शुरू की। एस.पी. अमित यादव ने बताया कि मैहतपुर पुलिस थाना की टीम ने एसआई नरेन्द्र सिंह की अगुवाई में चैकिंग अभियान चलाया था।

इस दौरान औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर में एक बुलेट मोटरसाइकिल जिसका चालक भटोली की तरफ से बुलेट से पटाखे मारकर ध्वनि प्रदूषण फैला रहा था, को रोककर पूछताछ करने पर बुलेट के चालक ने अपना नाम अंश द्विवेदी निवासी गांव बास तहसील नंगल जिला रूपनगर (पंजाब) व पीछे सवार ने अपना नाम मोहित कुमार निवासी जखेडा तहसील व जिला ऊना बताया। एसपी ने बताया कि बुलेट मोटरसाइकिल की तलाशी के दौरान 10.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस सन्दर्भ में उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News