Una News: मूसलाधार बारिश से खड्डों में आए उफान से दौलतपुर व चलेट पेयजल योजना ठप्प
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 04:26 PM (IST)
दौलतपुर चौक (परमार): सोमवार सुबह क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश से खड्डों में आए पानी के बेतहाशा बहाव से जल शक्ति विभाग के उपमंडल दौलतपुर के अंतर्गत दो पेयजल योजनाएं दौलतपुर व चलेट ठप्प हो गई। जानकारी के मुताबिक पेयजल योजना दौलतपुर के पंप हाऊस में खड्ड के बहाव का पानी आने से पूरी मशीनरी प्रभावित हो गई। पंप हाऊस पानी से लबालब भर गया। पानी भरने की स्थिति में मशीनरी भी पानी में डूब गई।
जल शक्ति विभाग की टीम पंप हाऊस से पानी को बाहर निकालने में डट गई है ताकि मशीनरी को नुक्सान से बचाकर पेयजल आपूर्ति बहाल की जा सके। वहीं चलेट खड्ड में आए पानी के तेज बहाव में चलेट पेयजल योजना की करीब 150 मीटर राइजिंग पाइप लाइन बहने से गांव की पेयजल आपूर्ति ठप्प हो गई है। कनिष्ठ अभियंता केके शर्मा के मुताबिक चलेट पेयजल योजना की 150 मीटर राइजिंग पाइप लाइन बहने से पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है।
बाढ़ नियंत्रण मंडल गगरेट के अधिशासी अभियंता ई. पंकज कुमार का कहना है कि खड्डों के पानी से दौलतपुर व चलेट की पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। विभागीय टीमें दोनों पेयजल आपूर्ति योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए डटी हुई हैं। दोनों जगहों पर जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने के प्रयास जारी हैं।