कांगड़ा में घट गईं बेटियां, PM के अभियान पर फिरा पानी (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 03:03 PM (IST)

धर्मशाला (नृपजीत निप्पी): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान पर प्रदेश के सबसे बड़े जिला कांगड़ा में कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है। यहां के भवारना और नगरोटा बगवां स्वास्थ्य खंड में बेटियों की संख्या घट गई है। दो स्वास्थ्य खण्डों में 1000 लड़कों पर 883 और 876 लड़कियां हैं। आंकड़े सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है। वहीं राज्य महिला आयोग ने भी इस आंकड़े पर चिंता व्यक्त की है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को दोनों खण्डों में लिंग अनुपात सुधार करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने भवारना में विशेष जागरूकता कार्यशाला लगाने का फैसला लिया गया है।

आपको बता दें कि जिला का कुल लिंग अनुपात एक हजार लड़कों पर पिछले साल से 904 है लेकिन भवारना और नगरोटा बगवां स्वास्थ्य खण्डों में चौकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। भवारना में दिसंबर तक का लिंग अनुपात एक हजार लड़कों पर 883 और नगरोटा बगवां में एक हजार लड़कों पर 876 लड़कियां हैं यह लिंग अनुपात शून्य से छह साल तक के बच्चों कि संख्या के आधार पर किया गया है। खैर देखना होगा की जागरूकता कार्यक्रम से लिंगानुपात में क्या असर पड़ता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News