HPBOSE : 10वीं व 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षा की प्रस्तावित डेटशीट जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 06, 2022 - 04:21 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं व 12वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षा के लिए प्रस्तावित डेटशीट जारी कर दी है। सत्र 2022-23 की टर्म-1 परीक्षा में 10वीं के इग्जाम 15 सितम्बर से 1 अक्तूबर व 12वीं के एग्जाम 15 सितम्बर से 6 अक्तूबर तक होंगे। परीक्षा का समय 8:45 से 12 बजे तक रहेगा। प्रस्तावित दिनांक सूचियों को छात्र, अभिभावक व अध्यापक वर्ग व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से सुझाव प्राप्त करने के दृष्टिगत बोर्ड की वैबसाइट पर अपलोड किया गया है। संबंधित वर्ग अपने सुझाव बोर्ड की ई-मेल आईडी पर 15 दिनों के भीतर प्रेषित कर सकते हैं। इसके उपरांत इन दिनांक सूचियों को अंतिम रुप दिया जाएगा। परीक्षा के दौरान कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।

15 सितम्बर को अंग्रेजी विषय का पेपर 
10वीं श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की टर्म-1 परीक्षा के लिए प्रस्तावित दिनांक सूची में 15 सितम्बर को अंग्रेजी विषय का इग्जाम है। 16 सितम्बर को गृह विज्ञान, 17 सितम्बर को सामाजिक विज्ञान, 19 सितम्बर को गणित, 20 सितम्बर को फाइनिशयल लिटरेसी, 21 सितम्बर को हिंदी, 22 सितम्बर को स्वर संगीत, 24 सितम्बर को संस्कृत/उर्दू/पंजाबी/तमिल/तेलगू, 26 सितम्बर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी 27 सितम्बर को वाद्य संगीत, 29 सितम्बर को कम्प्यूटर साइंस का पेपर है। 1 अक्तूबर को कला-ए, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, फिजिकल एजुकेशन, प्राइवेट सिक्योरिटी, बीएफएसआई, प्लम्बर सहित अन्य विषयों का एग्जाम है।

12वीं कक्षा के लिए पहला पेपर मैथमैटिक्स का 
12वीं कक्षा में 15 सितम्बर को मैथमैटिक्स, 16 सितम्बर को डांस, फाइन आर्ट्स, 17 सितम्बर को इकोनोमिक्स, 19 सितम्बर को अंग्रेजी, 20 सितम्बर को साइकोलोजी, 21 सितम्बर को बॉयोलॉजी, बिजनस स्ट्डी व हिस्ट्री, 22 सितम्बर को संस्कृत, 23 सितम्बर को कैमिस्ट्री व हिंदी, 24 सितम्बर को फिलोस्पी, फ्रैंच/उर्दू, 26 सितम्बर को अकाऊंटैंसी व फिजिक्स का इग्जाम है। 27 सितम्बर को पॉलिटिकल साइंस, 28 सितम्बर को हयूमन इकोलोजी व फैमिली साइंस, 29 सितम्बर को फिजिकल एजुकेशन, योगा, कम्प्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हैल्थकेयर, फिजिकल एजुकेशन, रिटेल, टैलीकॉम सहित अन्य विषय, 30 सितम्बर को सोशोलोजी, 1 अक्तूबर को पब्लिक एडमिस्ट्रेशन, 3 अक्तूबर को म्यूजिक, 4 अक्तूबर को जियोग्राफी व 6 अक्तूबर को फाइनिशल लेटरेसी का इग्जाम है।

15 जुलाई तक भेजे प्रश्न पत्र मांग
जुलाई/अगस्त 2022 में संचालित की जाने वाली 9वीं व 11वीं कक्षाओं की अनूपुरक परीक्षाओं के लिए बोर्ड द्वारा प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। प्रदेश के समस्त राजकीय एवं निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक 9वीं व 11वीं कक्षा की अलग-अलग कक्षावार व विषयवार प्रश्न पत्र मांग 15 जुलाई तक प्रेषित करना सुनिश्चित करें। 9वीं व 11वीं में 150 रुपए प्रति छात्र शुल्क रहेगा। निर्धारित अंतिम तिथि के उपरांत किसी भी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी।

अध्यापक वर्ग व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से मांगे सुझाव : सुरेश कुमार
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 10वीं व 12वीं की रेगुलर टर्म-1 सत्र 2022-23 की परीक्षा का संचालन 15 सितम्बर से शुरू हो रहा है। प्रस्तावित दिनांक सूची जारी कर दी हैं, जिस पर विद्यार्थी, अभिभावक, अध्यापक वर्ग व शिक्षा क्षेत्र से जुड़े प्रत्येक वर्ग से सुझाव मांगे गए हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News