शव जलाने को लेकर उपजे विवाद का मामला, दलित मोर्चा ने दी SP कार्यालय के घेराव की चेतावनी

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 05:28 PM (IST)

नाहन (सतीश) : शव जलाने को लेकर 14 नवंबर को नाहन के सुरला में 2 समुदायों के लोगों के बीच चल रहे विवाद को लेकर आगामी 4 दिसंबर को नाहन में दलित शोषण मुक्ति मोर्चा प्रदर्शन कर एसपी कार्यालय का घेराव करेगा। नाहन में मीडिया से बात करते हुए दलित शोषण मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक आशीष कुमार ने कहा कि शव जलाने के दौरान एक विशेष समुदाय के लोगों के साथ जो मारपीट की गई है उसमें दोषियों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जा रही है।

दलित मोर्चा ने यहां पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। दलित मोर्चा ने चेतावनी दी है कि यदि 4 दिसंबर से पहले दोषियों की गिरफ्तारी नहीं की गई तो 4 दिसंबर को दलित शोषण मुक्ति मोर्चा एसपी कार्यालय का घेराव करेगा। मोर्चा का कहना है कि पुलिस के बड़े अधिकारियों के साथ हुई बातचीत के दौरान कार्रवाई का आश्वासन दिया गया था मगर अभी तक दोषों के खिलाफ कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है। गौर हो की मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मोर्चा पहले भी नहान में प्रदर्शन कर चुका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News