धर्मशाला में दलाईलामा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज
punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 04:31 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): तिब्बती धर्मगुरु महामहिम दलाईलामा ने शनिवार सुबह धर्मशाला जोनल अस्पताल में कोरोना का इंजैक्शन लगवाया। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा काफी समय बाद अपने निवास स्थान से बाहर आए हैं।
शनिवार सुबह उन्होंने धर्मशाला अस्पताल में बने टीकाकरण केंद्र में कोरोना की पहली डोज का इंजैक्शन लगाया। अब 28 दिनों बाद धर्मगुरु को दूसरी डोज दी जाएगी।