मनाली प्रवास से आज लौट रहे महामहिम दलाईलामा

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2019 - 10:41 AM (IST)

मनाली : बौद्ध गुरु महामहिम दलाईलामा मनाली प्रवास के बाद आज वापस लौट रहे हैं। महामहिम 2 सप्ताह पहले मनाली प्रवास पर आए थे। उनका 27 अगस्त को लौटने का कार्यक्रम था लेकिन उनके कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है। अब महामहिम 24 अगस्त शनिवार को वापस लौट रहे हैं। महामहिम के दर्शन करने को लाहौल-स्पीति सहित किन्नौर व लेह-लद्दाख से सैंकड़ों की संख्या में अनुयायी मनाली पहुंचे थे। कई अनुयायियों का कहना है कि उन्हें अपने धर्मगुरु के नजदीक से दर्शन करने को नहीं मिले।

महामहिम के मनाली दौरे के दौरान यह भी देखने को मिला कि जो अनुयायी अपने किसी परिचित के माध्यम से महामहिम तक पहुंचने की क्षमता रखते थे वे तो देर-सवेर महामहिम के दर्शन करने में सफल रहे लेकिन जिनका यहां पर अपना कोई नहीं था वे अपनी किस्मत को ही कोसते रह गए। हिमालयन बुद्धिष्ठ सोसायटी मनाली के मुख्य संरक्षक रवि ठाकुर ने बताया कि महामहिम ने 27 अगस्त को वापस लौटना था लेकिन अब उनके कार्यक्रम में फेरबदल हो गया है। महामहिम शनिवार सुबह मनाली से वापस लौट रहे हैं। रवि ठाकुर ने कहा कि अधिक से अधिक अनुयायी महामहिम तक पहुंच सकें और उनका आशीर्वाद ले सकें यह सोसायटी का प्रयास रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Related News