50 प्रतिशत छात्रों की संख्या के साथ 21 सितम्बर से खुलेगा सी.यू.

punjabkesari.in Saturday, Sep 18, 2021 - 11:06 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के परियर को 21 सितम्बर के छात्रों के लिए खोल दिया जाएगा। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के समस्त परिसरों के समन्वयकों, नोडल कंम्पलायंस अधिकारियों, अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं प्रोवोस्ट की संस्तुतियों के द्वारा कुलपति को किए गए अनुरोध के बाद यह आदेश विश्वविद्यालय कुलपति ने विश्वविद्यालय को खोलने के दिए जारी कर दिए है। अधिसूचना के अनुसार 21 सितम्बर से स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं को 50 प्रतिशत छात्रों की संख्या के साथ खोला जाएगा। इस संबंध में सभी विभागाध्यक्षों व परिसरों के समन्वयकों व अन्य अधिकारियों को अपने-अपने विभाग की समय-सारणी तैयार करने के निर्देश भी कुलपति ने दिए है। हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. विशाल सूद ने बताया कि इस दौरान केंद्रीय सरकार द्वारा कोविड 19 से संबंधित समय पर जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी।

विभिन्न स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित

हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय ने विभिन्न स्नातकोत्तर अध्ययन कार्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। उक्त परीक्षा 11 सितम्बर को सी.यू. प्रबंधन द्वारा विभिन्न केंद्रों पर करवाई गई थी। परीक्षा नियंत्रक डाॅ. सुमन शर्मा ने बताया कि संबंधित विभाग द्वारा चयनित अभ्यार्थियों की प्रथम चयन सूची सोमवार 20 सितम्बर को विश्वविद्यालय के नोटिस बोर्ड व विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News