सी.यू. में पी.जी. प्रोग्राम में प्रवेश हेतु 9500 ऑनलाइन आवेदन
punjabkesari.in Tuesday, Aug 24, 2021 - 11:03 AM (IST)

धर्मशाला (नवीन) : सी.यू. में पी.जी. प्रोग्राम में प्रवेश हेतु लगभग 9500 ऑनलाइन आवेदन सी.यू. प्रशासन को प्राप्त हुए हैं। केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक/स्नातकोत्तर सर्टिफिकेट/पी.जी. डिप्लोमा/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई से शुरु हुई थी। पी.जी. प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त थी। इसके अलावा यू.जी. प्रोग्राम व पी.जी. डिप्लोमा सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त है। यू.जी. प्रोग्राम, पी.जी. प्रोग्राम, पी.जी. डिप्लोमा/सर्टिफिकेट में अब तक करीब 11 हजार के करीब ऑनलाइन आवेदन हुए हैं। पी.जी. प्रोग्राम में एंट्रास इग्जामिनेशन 11 सितम्बर को होना प्रस्तावित है। एंट्रास इग्जाम का रिजल्ट 17 सितम्बर को घोषित होगा। पी.जी. प्रोग्राम, यू.जी. प्रोग्राम व पी.जी. डिप्लोमा सर्टिफिकेट में चयनित अभ्यार्थियों की प्रथम सूची 20 सितम्बर को जारी होगी। उधर सी.यू. के परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा के मुताबिक यू.जी. प्रोग्राम, पी.जी. प्रोग्राम, पी.जी. डिप्लोमा/सर्टिफिकेट में अब तक 11 हजार के करीब ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं। पी.जी. प्रोग्राम में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि संपन्न हो गई है। पी.जी. प्रोग्राम में करीब 9500 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं।