Cryptocurrency Scam: मुख्य आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार, अब ली जाएगी लीगल राय

punjabkesari.in Tuesday, Nov 14, 2023 - 09:58 PM (IST)

शिमला (राक्टा): करोड़ों रुपए के क्रिप्टो करंसी स्कैम में मुख्य आरोपियों के खिलाफ एसआईटी ने चार्जशीट तैयार कर ली है। ऐसे में अब विभागीय स्तर पर लीगल राय लेने के बाद एसआईटी आरोप पत्र अदालत में पेश करेगी। अब तक की जांच में पूरे स्कैम में 4 मुख्य आरोपी उभर कर सामने आ रहे हैं। इनमें दुबई फरार हो चुके सुभाष शर्मा के साथ ही न्यायिक हिरासत में चल रहे हेमराज, सुखदेव व अभिषेक हैं। ऐसे में इनके खिलाफ जल्द ही चार्जशीट दायर की जा सकती है। इसके बाद जिन-जन की संलिप्तता पाई जाएगी उनके खिलाफ सप्लीमैंट्री चार्जशीट दायर की जाएगी। एसआईटी मुख्य आरोपियों के खिलाफ पुख्ता साक्ष्य जुटा चुकी है। स्कैम को अंजाम देने में किसका क्या रोल रहा और आरोपियों ने कितना प्रोफिट लिया, इसका पूरा लेखा-जोखा तैयार है।

70 से 80 व्यक्तियों ने 2 करोड़ से अधिक प्रोफिट लिया
 इस स्कैम में 70 से 80 व्यक्ति ऐसे हैं जिन्होंने 2 करोड़ से अधिक प्रोफिट लिया। एसआईटी दबिश के दौरान कब्जे में लिए डिजिटल उपकरणों की जांच में भी जुटी हुई है। पूरे स्कैम के तहत अब तक करीब 19 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। बड़ी संख्या में मोबाइल भी जब्त किए गए हैं। एसआईटी पुख्ता साक्ष्य जुटाने के बाद ही गिरफ्तारियां कर रही है। सूत्रों के अनुसार जल्द ही 2 से 3 गिरफ्तारियां की जा सकती हैं। इस पूरे प्रकरण में एसआईटी अभी तक 13 करोड़ से अधिक ही संपत्ति को अटैच कर चुकी है। इसके साथ ही 7 वाहनों को भी कब्जे में लिया गया है। 

खुले राज, कैसे बिछाया जाल
एसआईटी के समक्ष पूछताछ में आरोपियों ने कई राज खोले हैं। किस मकसद से निवेशकों को विदेशों में घुमाया जाता था और किस तरह से बड़े-बड़े होटलों में सैमीनारों का आयोजन कर लोगों को निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाता था, उसका पूरा पर्दाफाश हो चुका है। 

जिन कारों में घूमे, हो गई सीज
एसआईटी ने शिकंजा करते हुए आरोपियों द्वारा स्कैम से अर्जित राशि से जहां जो संपत्तियां खरीदी और जिन-जिन महंगी कारों में घूमकर उन्होंने लोगों को अपने जाल में फंसाया, उन्हें भी जब्त कर लिया गया है। प्रदेश के साथ ही बाहरी राज्यों में ये भी कार्रवाई की गई है। 

विधानसभा में उठाया मामला
क्रिप्टो करंसी स्कैम का मामला हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विधायक होशियार सिंह ने उठाया था। इसके बाद उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सदन में मामले की जांच के लिए एसआईटी के गठन की घोषणा की और सीबीआई में सेवाएं दे चुके आईपीएस अभिषेक दुल्लर की अध्यक्षता में विशेष जांच टीम गठित हुई।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News