Una: धार्मिक स्थल पीरनिगाह में श्रद्धालुओं ने देसी कट्टे के साथ दबाेचा पंजाब का युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 12:14 PM (IST)

ऊना (अमित): जिला ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह में उस समय अफरातफरी मच गई, जब श्रद्धालुओं ने एक संदिग्ध युवक को हथियार सहित पकड़ लिया। यह घटना वीरवार देर रात की है। उक्त युवक मंदिर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल के आसपास संदिग्ध गतिविधियां कर रहा था, जिसे देखकर 2 श्रद्धालु सतर्क हो गए और फिर जो हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया।
दरअसल, पंजाब के लुधियाना जिले की समराला तहसील निवासी गुरसेवक सिंह अपने मामा के बेटे चरणजीत सिंह के साथ पीर निगाह मंदिर में माथा टेकने पहुंचे थे। मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद जब दोनों बाहर आए, तो उन्होंने देखा कि एक अजनबी युवक उनकी बाइक के पास घूम-घूम कर कुछ छेड़छाड़ कर रहा है। उन्हें युवक की हरकतें कुछ अजीब लगीं, तो उन्होंने उसे टोका।
जैसे ही उन्होंने युवक से सवाल-जवाब करने की कोशिश की, तो उसके साथ मौजूद अन्य लोगों ने उन पर हमला करने की कोशिश की और वहां से भागने लगे। लेकिन गुरसेवक और चरणजीत ने साहस दिखाते हुए पीछा किया और एक युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने खुद को छुड़ाने की कोशिश में अपनी कमर से देसी कट्टा निकालने की कोशिश की, लेकिन दोनों युवकों ने डटकर उसे काबू कर लिया।
आरोपी की पहचान हरजिन्द्र सिंह पुत्र हजूरा सिंह, निवासी गांव पैली, तहसील बलाचौर व जिला नवांशहर (पंजाब) के रूप में हुई है। गुरसेवक सिंह ने बताया कि यदि उन्होंने सतर्कता नहीं बरती होती, तो आरोपी कोई भी अनहोनी कर सकता था। इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र शर्मा खुद मौके पर पहुंचे और पूरी स्थिति का जायजा लिया।
एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले की प्राथमिक जांच के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि आरोपी से यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह इस क्षेत्र में चोरी की नीयत से आया था या इसके पीछे कोई और मकसद था। पुलिस ने जांच तेज कर दी है और अन्य आरोपियों की तलाश भी शुरू कर दी गई है।