मंडी में शास्त्री के 59 पदों को बैचवाइज भरने हेतु 18 नवम्बर को होगी काऊंसलिंग
punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2023 - 04:47 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिला में शास्त्री शिक्षकों के 59 पदों को अनुबंध के आधार भरने के लिए काऊंसलिंग की तिथि प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने तय कर दी है। बैचवाइज काऊंसलिंग 18 नवम्बर को निर्धारित की गई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी के उपनिदेशक ने अमरनाथ राणा ने बताया कि मंडी जिला के उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र पर जिलों की प्राथमिकताओं का क्रम काऊंसलिंग के दिन भरकर देंगे। निर्धारित प्रपत्र काऊंसलिंग के दिन उम्मीदवारों को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। एक बार दी गई प्राथमिकता किसी भी परिस्थिति में नहीं बदली जाएगी।
प्रत्येक जिले से उतने ही उम्मीदवारों की संक्षिप्त सूची तैयार की जाएगी तथा उस सूची को निदेशालय स्तर पर प्रेषित कर दिया जाएगा। राज्य स्तर की ओवरआल मैरिट सूची समस्त 12 जिलों से प्राप्त संक्षिप्त सूचियों के आधार पर तैयार की जाएगी। शिक्षा उपनिदेशक ने एक बार पुनः स्पष्ट किया है कि उम्मीदवारों को अपने गृह जिला में ही काऊंसलिंग के लिए उपस्थित होना है तथा उन्हें अपने गृह जिला में ही समस्त 12 जिलों की प्राथमिकताएं देनी होगी।
उपनिदेशक ने बताया कि जिला मंडी के सभी पात्र अभ्यर्थियों को कॉल लैटर भेजे गए हैं परंतु फिर भी यदि किसी अभ्यर्थी को कॉल लैटर नहीं मिलेगा तो वह उपरोक्त निर्धारित तिथि में उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा के कार्यालय मंडी में काऊंसलिंग के लिए उपस्थित होना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेशानुसार हरेक उम्मीदवार जो निर्धारित मापदंडों को पूर्ण करता है वह 12 जिलों में से अपने जिले में ही भर्ती काऊंसलिंग के लिए पात्र है। जो उम्मीदवार शास्त्री पद की निर्धारित योग्यता की शर्तों के अनुसार पद के लिए पात्र है, वे उक्त दिनांक को बैचवाइज भर्ती की काऊंसलिंग के लिए उपस्थित हो सकते हैं।
इन श्रेणियों में भरे जाएंगे पद
मंडी जिला में सामान्य श्रेणी के 22 पद, सामान्य ईडब्लूएस 7, ओबीसी 9, ओबीसी बीपीएल 2, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित 1, अनुसूचित जाति-11, अनुसूचित जाति बीपीएल 3, अनुसूचित जनजाति 3 और अनुसूचित जनजाति बीपीएल 1 पद के लिए काऊंसलिंग होगी।
शेष जिला में भरे जाएंगे इतने पद
लाहौल-स्पीति, बिलासपुर ओर चम्बा जिले में एक पद शास्त्री शिक्षक का नहीं भरा जाएगा जबकि हमीरपुर में 11, कांगड़ा में 52, किन्नौर में 1, कुल्लू में 9, शिमला में 4, सिरमौर में 4, सोलन में 31 और ऊना जिला में 22 पदों को भरा जाएगा।
ये रहेगा बैच
समान्य श्रेणी में 31 दिसम्बर 2006 तक के अभ्यार्थियों को काऊंसलिंग में बुलाया गया है जबकि सामान्य ईडब्लूएस में 31 दिसम्बर 2006, समान्य स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित 31 दिसम्बर 2007, ओबीसी 31 दिसम्बर 2009, ओबीसी बीपीएल 31 दिसम्बर 2008, ओबीसी स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित के लिए अपटूडेट, एससी 31 दिसम्बर 2009, एससी बीपीएल 31 दिसम्बर 2009, एसटी 31 दिसम्बर 2007 और एसटी बीपीएल 31 दिसम्बर 2008 तक के अभ्यार्थी काऊंसलिंग में भाग ले सकेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here