Shimla: निजी बीएड काॅलेजों में भरी जाएंगी मैनेजमैंट कोटे की सीटें, HPU ने जारी किया काऊंसलिंग शैड्यूल

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 07:01 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अधीन निजी बीएड काॅलेजों में उपलब्ध मैनेजमैंट कोटे की सीटें भरने के लिए काऊंसलिंग शैड्यूल जारी कर दिया है। सत्र 2025-26 के लिए इन सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन काऊंसलिंग होगी। जारी शैड्यूल के अनुसार 21 अक्तूबर को काॅलेज व संकाय वार खाली पड़ी मैनेजमैंट सीटों का ब्यौरा जारी किया जाएगा। इसके साथ ही 21 से 24 अक्तूबर तक बीएड की प्रवेश परीक्षा में बैठे उम्मीदवार जिनके प्रवेश परीक्षा में 53 अंक (जनरल वर्ग वर्ग ) और 45 अंक (एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी वर्ग ) हैं, अपने पंसदीदा काॅलेज में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद 25 अक्तूबर को काॅलेजों को बीएड की प्रवेश परीक्षा के आधार पर मैरिट सूची जारी करनी होगी। इसी दिन विश्वविद्यालय का एडमिशन पोर्टल खुलेगा। इसके बाद 27 से 29 अक्तूबर तक काॅलेजों में उम्मीदवारों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन होगी और फीस जमा करवानी होगी। यहां बता दें कि फीस स्ट्रक्चर सत्र 2024-25 का ही लागू रहेगा। फीस स्ट्रक्चर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एमएससी गणित तृतीय सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) ने शनिवार को एमएससी गणित तृतीय सैमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। एमएससी गणित तृतीय सैमेस्टर (रैगुलर बैच) सीबीसीएस का परीक्षा परिणाम 99.27 प्रतिशत और एमएससी गणित तृतीय सैमेस्टर (रैगुलर बैच) नॉन सीबीसीएस का परीक्षा परिणाम 91.43 प्रतिशत रहा। इसके अलावा एमएससी माइक्रोबायोलॉजी चतुर्थ सैमेस्टर (रैगुलर) बैच फ्रैश सीबीसीएस का परीक्षा परिणाम 67.74 प्रतिशत रहा। यह परीक्षाएं बीते जून माह में आयोजित हुई थीं। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो. श्याम लाल कौशल ने बताया कि विद्यार्थी अपने परिणाम लॉग इन आईडी के माध्यम से देख सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News