HPU : बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए काऊंसलिंग शुरू
punjabkesari.in Thursday, Sep 14, 2023 - 06:52 PM (IST)

पहले दिन मेडिकल, नॉन-मेडिकल व कॉमर्स की सभी सीटें भरी
शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) के अंतर्राष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षण अध्ययन संस्थान (इक्डोल) के बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए वीरवार से काऊंसलिंग प्रक्रिया शुरू हुई। काऊंसलिंग के पहले दिन मेडिकल, नॉन-मेडिकल व कॉमर्स की सभी सीटें भर गईं। इन तीनों संकाय में मौजूद सभी 25-25 सीटें भर गई हैं। अब शुक्रवार से आर्ट्स संकाय की सीटें भरने के लिए काऊंसलिंग प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी।
आर्ट्स संकाय में 375 सीटें उपलब्ध हैं और इन सीटों के लिए इक्डोल के पास 1 हजार से अधिक आवेदन आए हैं। अब 15 से 19 सितम्बर तक यह काऊंसलिंग होगी। इसके बाद 20 सितम्बर को मेडिकल, नॉन-मेडिकल व कॉमर्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फार्म की रि-चैकिंग होगी जबकि 21 सितम्बर को आर्ट्स संकाय में प्रवेश प्राप्त उम्मीदवारों के एडमिशन फार्म की रि-चैकिंग की जाएगी। इसके बाद 22 सितम्बर को सभी संकायों में प्रवेश प्राप्त सभी उम्मीदवारों की कंसोलिडेटिड लिस्ट जारी की जाएगी। इसके लिए दिशा-निर्देश व अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं वैबसाइट पर उपलब्ध हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here