हिमाचल में कोरोना के 389 नए पॉजिटिव केस, हमीरपुर में सबसे अधिक मामले

punjabkesari.in Wednesday, Apr 05, 2023 - 09:03 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के अंदर 389 लोग पॉजिटिव आए हैं। हमीरपुर जिले में सबसे अधिक 144 लोग पॉजिटिव आए हैं। वहीं बिलासपुर में 20, चम्बा में 13, कांगड़ा में 66, किन्नौर में 5, कुल्लू में 6, मंडी में 58, शिमला में 21, सिरमौर में 11, सोलन में 29 व ऊना के 16 लोग पॉजिटिव आए हैं। प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 315720 पहुंच गया है। वर्तमान में 1705 कोरोना संंक्रमितों का उपचार चल रहा है। वहीं अभी तक 309798 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। एक दिन के अंदर 177 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अभी तक कोरोना से 4196 लोगों की मौत हो चुकी है। 

3 कर्मचारियों के पॉजिटिव होने पर 48 घंटे के लिए बंद की भोटा पुलिस चौकी
हमीरपुर जिला की भोटा पुलिस चौकी के 3 कर्मचारी करोना पॉजिटिव आने के कारण चौकी को 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है। जानकारी के अनुसार चौकी के एक कर्मचारी को तेज बुखार व जुकाम था। अपना चैकअप करवाने व दवाई लेने के लिए वह भोटा अस्पताल गया था। अस्पताल में कोरोना टैस्ट लिया गया, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। इस कारण चौकी के पूरे स्टाफ का कोरोना टैस्ट लिया गया, जिसमें 3 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पुलिस अधीक्षक डाॅ. आकृति शर्मा ने बताया कि भोटा पुलिस चौकी के कर्मचारी पॉजिटिव आने पर पुलिस चौकी को अगले 48 घंटों के लिए बंद कर दिया है।

कोविड नियमों का पालन करें लोग : सुक्खू
उधर, मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह ने हिमाचल में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि पर चिंता व्यक्त करते हुए राज्य के लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर मास्क पहनने का आग्रह किया है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है और अब समाज को कोरोना वायरस के साथ जीना सीखना होगा। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News