कोरोना से जंग: डलहौजी में 18 प्लस का टीकाकरण अभियान शुरू

punjabkesari.in Monday, May 17, 2021 - 03:28 PM (IST)

डलहौजी (शमशेर महाजन) : उपमंडल डलहौजी के अन्तर्गत सोमवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को पंजीकरण के आधार पर वैक्सीनेशन सैंटर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डलहौजी में वैक्सीन की पहली डोज लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसको देखते हुए वैक्सीनेशन सैंटर में वैक्सीन की पहली डोज लेने के लिए 18 से 44 आयु वर्ग के लोग काफी उत्साहित दिखे और लाइनों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। टीका लगवाने के बाद वह बेहद खुश नजर आए वहीं टीकाकरण में स्वास्थ्य विभाग के कर्मी सक्रिय भूमिका निभाते हुए टीकाकरण करवाने आए लोगों को आवश्यक सावधानियां बरतने और कोरोना के प्रति जागरूक करते नजर आए । वैक्सीन लगवाने आए लाभार्थियों का कहना है कि अब वे कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवा कर खुद को सुरक्षित कर चुके हैं और मानक के अनुसार तय तिथि पर वो दूसरी खुराक भी जरूर लगवाएंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News