हिमाचल के निजी बी.एड. कालेजों में फीस वृद्धि का विरोध शुरू

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2024 - 05:04 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में स्थित निजी बी.एड. कालेजों में फीस वृद्धि का विरोध शुरू हो गया है। मंडी स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी की ओर से फीस वृद्धि की अधिसूचना जारी होने के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने प्रदेश सरकार को फीस वृद्धि के मामले में घेरते हुए आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी है। हालांकि हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) ने अभी अपने संबद्धता प्राप्त निजी बी.एड. कालेजों में फीस वृद्धि से संबंधित अधिसूचना जारी नहीं की है लेकिन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से बीते 3 फरवरी को जारी अधिसूचना के अनुसार प्रदेश के सभी निजी बी.एड. कालेजों में अगले शैक्षणिक सत्र से बढ़ी हुई फीस लागू होगी। इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध शुरू कर दिया है। विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री आकाश नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फीस वृद्धि कर विद्यार्थियों पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी ने अपने अधीन कालेजों में फीस वृद्धि करने की जो अधिसूचना जारी की है, वे दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि फीस वृद्धि के तहत करीब 20 हजार रुपए फीस बढ़ी है।

उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने की बात कर रही है वहीं दूसरी तरफ भारी-भरकम फीस बढ़ाकर विद्यार्थियों को लूटने का काम किया जा रहा है। प्रदेश भर में बी.एड. की करीब 8 हजार से अधिक सीटें निजी कालेजों में हैं। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के अधीन बी.एड. कालेजों में बी.एड. की फीस बढ़ाकर प्रदेश भर के गरीब विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी प्रशासन से मांग करती है कि इस निर्णय को तुरंत वापस लिया जाए ताकि विद्यार्थियों को नए सत्र में फीस वृद्धि का बोझ न झेलना पड़े। उन्होंने कहा कि अगर विश्वविद्यालय प्रशासन इस निर्णय को वापस नहीं लेता है तो विद्यार्थी परिषद आम विद्यार्थियों की आवाज बनकर फीस वृद्धि के निर्णय का पुरजोर विरोध करेगी और प्रदेश सरकार के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन शुरू करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News