बीए, बी.एससी व बी.कॉम द्वितीय, चतुर्थ व छठे सैमेस्टर बैच 2016-17 की परीक्षाएं 18 से

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 06:26 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एच.पी.यू.) स्नातक कक्षाओं बी.ए., बी.एससी. व बी.कॉम. द्वितीय, चतुर्थ व छठे सैमेस्टर (बैच 2016-17) की परीक्षाएं अप्रैल व मई माह में आयोजित करेगा। इसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने डेटशीट जारी कर दी है। फिलहाल डेटशीट टैंटेटिव तौर पर जारी की गई है और जारी की गई डेटशीट को लेकर 4 अप्रैल तक आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। आपत्तियां आने पर इन पर गौर कर विश्वविद्यालय 5 अप्रैल को फाइनल डेटशीट जारी कर दी जाएगी। टैंटेटिव डेटशीट के अनुसार द्वितीय व चतुर्थ सैमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से शुरू होकर 4 मई तक चलेंगी, जबकि छठे सैमेस्टर की परीक्षाएं 18 अप्रैल से 2 मई तक चलेंगी।

अरुणा भारद्वाज एच.पी.यू. की ई.सी. सदस्य नियुक्त
राजकीय कालेज कोटला खुरद की प्रधानाचार्य अरुणा भारद्वाज को कार्यकारी परिषद (ई.सी.) का सदस्य नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 2 वर्ष के लिए की गई है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News