लाहौल में प्रवेश के लिए अब जरूरी होगी कोरोना रिपोर्ट

punjabkesari.in Friday, Apr 09, 2021 - 03:18 PM (IST)

केलांग : हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में अब प्रवेश करने के लिए कोविड रिपोर्ट आवश्यक होग। इस संबंध में डभ्सी पंकज राय ने आदेश जारी कर दिए हैं। लाहौल में काफी दिन से कोरोना का मामला रिपोर्ट नहीं हुआ था। दो माह बाद यहां एक केस रिपोर्ट हुआ था लेकिन अब 39 केस रिपोर्ट हुए हैं लाहौल में गुरुवार को कुल 244 सैंपल जांच के लिए गए थे। ऐसे में लाहौल स्पीति के डीसी पंकज राय ने मजदूरों के लिए कोरोना रिपोर्ट कंपल्सरी कर दी है। डीसी लाहौल ने शुक्रवार को जारी आदेशों में कहा है कि लेह जाने वाले सभी मजदूरों को लाहौल से गुजरने के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट साथ लानी होगी। 
PunjabKesari
बर्फबारी के चलते फंसे 250 मजदूरों में 39 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से की जांच में 71 सैंपलों में से 39 सैंपल पॉजटिव पाए गए हैं। ऐसे में अब लाहौल में हड़कंप मच गया है। बीआरओ के ये मजदूर लेह जा रहे थे, लेकिन दारचा से आगे भारी हिमपात के चलते लेह हाईवे बंद है, इसलिए ये मजदूर दारचा और जिस्पा के आसपास फंसे हुए हैं। डीसी पंकज राय ने अपने आदेशों में कहा कि दो दिन में 43 मजदूर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. ऐसे में अब लाहौल से गुजरने वालों को 72 घंटे पहले करवाए गए कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट दिखानी होगी. नेगेटिव रिपोर्ट पेश करने वाले को ही लाहौल में एंट्री दी जाएगी. लाहौल में फिलहाल, 42 एक्टिव केस हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News