Himachal Weather: मौसम का बदला मिजाज, लाहौल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी, इस दिन तक बारिश की संभावना
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 01:19 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है। कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में एक दिन मौसम साफ रहने के बाद शनिवार देर रात से भारी बारिश शुरू हो गई, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है। लाहौल घाटी के रोहतांग और कुंजम दर्रे में ताजा बर्फबारी हुई है, जिससे आसपास की चोटियां बर्फ से ढक गई हैं और तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी शिमला में भी बीती रात बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया है।
हालांकि, खराब मौसम के बावजूद सोमवार को कोकसर घाटी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचे। बर्फ से ढकी घाटी में पर्यटकों ने खूब मस्ती की और बर्फ के साथ खेलते हुए दिखाई दिए। सुबह से ही पर्यटकों का कोकसर घाटी में पहुंचना जारी रहा, जिससे स्थानीय पर्यटन व्यवसायियों को थोड़ी राहत मिली है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आने वाले दिनों के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। केंद्र के अनुसार, आज राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना बनी हुई है। कुछ मैदानी और निचले पहाड़ी इलाकों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि 13 मई से 17 मई के बीच मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों से खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। किसानों और बागवानों को भी मौसम के अनुसार अपनी फसलों और बगीचों की देखभाल करने के लिए कहा गया है।