पर्यटन कारोबार को निजी बड़ी कंपनियों को देने पर कांग्रेस पार्टी कड़ा विरोध करेगी: देवेंद्र नेगी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 03:19 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : प्रदेश कांग्रेस सचिव एवं पूर्व पंचायत प्रधान उपप्रधान परिसंघ के अध्यक्ष, देवेंद्र नेगी ने जारी प्रेस बयान में कहा कि क्षेत्र के युवाओं ने अपनी कड़ी मेहनत एवं निजी पूंजी निवेश कर जैसे तैसे अपना पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सहासिक खेलों, जैसे दुर्गम इलाकों के लिए ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, रिवर राफिं्टग,व अनेक व्यावसायिक पर्यटन व्यवसाय को शूरू किया है। आज जब इनका व्यवसाय इनकी कड़ी मेहनत से रंग लाया तो अब इन बड़ी कम्पनियों की काली छाया इनके रोज़गार को भी निगलने में लगी है। हैरानी हो रही है कि सरकार भी इन कम्पनियों को सुविधा व विस्तार के नाम टेंडर देने की तैयारी कर रही है। सरकार तब कहां थी जब यह युवा वर्ग इक्का-दुक्का मिलकर पैराग्लाइडिंग रिवर राफिं्टग से अपना रोज़गार शुरू कर रहे थे।

क्या उस वक्त सरकार या इन लालची कंपनियों ने इन युवाओं का कभी सहयोग किया ?  इन मेहनती युवाओं ने  अपने खून-पसीने से इन व्यवसायिक गतिविधियों को सींचा है और इन व्यवसाय से जुड़े हजारों युवा अब निजी कंपनियों के विरोध में सड़कों पर उतरने के तैयार है। नेगी ने कहा कि सरकार व प्रशासन निजी कंपनियों को टेंडर देने के बजाय इन युवाओं का सहयोग करें, इन्हें आर्थिक मदद दे, यह भी अपने व्यावसाय का बखूबी विस्तार व सुविधा पूर्वक बना सकते हैं, यह सक्षम हैं। इन युवाओं को विश्वास में लेकर फैसला ले सरकार, अन्यथा इन युवाओं को अपने हक के लिए सड़कों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ऐसी किसी भी परिस्थिति के लिए गर जरुरत हुई तो कांग्रेस हमेशा इन युवाओं के साथ खड़ी होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News