Himachal: 2 वर्ष का बच्चा निजी क्षेत्र में कर रहा नौकरी, पंचायत का कारनामा

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 08:32 PM (IST)

सोलन (ब्यूरो): विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत सेर बनेड़ा में परिवार रजिस्टर की एंट्री में एक कथित लापरवाही का मामला सामने आया है। 2 वर्ष के बच्चे की निजी क्षेत्र में नौकरी की एंट्री की गई है। परिवार रजिस्टर की एंट्री के हिसाब से यह बच्चा साक्षर भी है। हैरानी की बात यह है कि ग्राम पंचायत ने इसे दुरुस्त भी नहीं किया है। इससे ग्राम पंचायत की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। परिवार रजिस्टर की जारी की गई नकल से यह खुलासा हुआ है।

यह परिवार पहले ही मुफलिस कर जीवन जीने को मजबूर है। परिवार के मुखिया जोगिंदर सिंह को चिंता सता रही है कि इस गलत एंट्री के कारण कहीं उन्हें बीपीएल की सूची से बाहर न कर दिया जाए। जब परिवार के किसी सदस्य ने परिवार रजिस्टर की कॉपी निकाली तो फिर इस लापरवाही से पर्दा उठ गया। सेर बनेड़ा ग्राम पंचायत के जोगिन्द्र कुमार ने बताया कि परिवार रजिस्टर में उनके 2 वर्षीय पोते की निजी क्षेत्र में नौकरी की एंट्री की गई है साथ ही उसके साक्षर होने की एंट्री भी गई है। वह बीपीएल परिवार से संबंध रखता है। उनके परिवार में कुल 7 सदस्य है।

बीपीएल परिवार में होने के बावजूद उन्हें सरकार की योजनाओं को कोई लाभ नहीं मिला है। उनका कच्चा मकान जर्जर हालत में है लेकिन उन्हें आवास योजना का भी कोई लाभ नहीं मिला है। बारिश का पानी घर के अंदर आता जाता है। उन्होंने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उन्हें आवास योजना के तहत आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ इस एंट्री काे दुरुस्त करें। बीडीओ सोलन रमेश शर्मा ने बताया कि इस मामले की जांच की जाएगी। परिवार रजिस्टर में एंट्री ऑनलाइन की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News