हिमाचल में कांग्रेस 27 जुलाई से शुरू करेगी युवा बेरोजगार यात्रा : राजीव शुक्ला

Friday, Jul 22, 2022 - 10:51 PM (IST)

शिमला (राक्टा): हिमाचल में कांग्रेस आगामी 27 जुलाई से युवा बेरोजगार यात्रा शुरू करेगी। इस यात्रा की शुुरूआत धर्मशाला से की जाएगी। कांग्रेस  के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला ने शुक्रवार को दिल्ली में ये बात कही। उन्होंने कहा कि ये यात्रा पूरे प्रदेश में जाएगी और युवाओं को साथ में जोड़कर उनके रोजगार की लड़ाई लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हिमाचल में बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है और युवा रोजगार न मिलने से त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में अग्निवीर का भी मुद्दा बहुत गरम है क्योंकि पूरी भारतीय फौज में 4 प्रतिशत योगदान हिमाचल का होता है, ऐसे में अग्निवीर योजना को लेकर भी प्रदेश के युवाओं में बहुत नाराजगी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश कांग्रेस के युवा नेता विधायक विक्रमादित्य सिंह, एआईसीसी के सचिव रघुवीर सिंह बाली के साथ ही आश्रय शर्मा, अभिषेक राणा युवा रोजगार यात्रा में सम्मिलित रहेंगे। इसके साथ ही सीनियर लीडरशिप पूरा सहयोग करेगी। 

हिमाचल में भाजपा ने काम नहीं सिर्फ प्रचार किया
एक सवाल के जवाब में राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बहुत काम किया और हर जहां जाते हैं, उन्हीं का काम मिलता है, उन्हीं का पत्थर मिलता है। भाजपा ने तो सिर्फ उद्घाटन के पत्थर लगाए और झूठे वायदे किए। ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन अभी तक नहीं बनी, जबकि घोषणाएं बहुत हुई थीं। अटल टनल के लिए डाॅ. मनमोहन सिंह ने पैसा आबंंटित किया था और सोनिया गांधी ने शिलान्यास किया था, जबकि भाजपा ने केवल उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा ने कोई काम नहीं सिर्फ प्रचार किया ।

ओल्ड पैंशन को करेंगे बहाल
राजीव शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस ने ओल्ड पैंशन स्कीम बहाल करने का फैसला लिया है। ऐसे में हिमाचल में भी सरकार बनते ही ओल्ड पैंशन स्कीम को बहाल किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस को आम आदमी पार्टी से कोई खतरा नहीं है। आप का कहीं कोई प्रभाव नजर नहीं आ रहा। एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि टीएमसी हिमाचल में चुनाव नहीं लड़ रही है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay

Related News

Shimla: रोजगार नहीं दे सकते तो गोली मार दो, चौड़ा मैदान में बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन

हिमाचल में रह रहे 1.42 लाख प्रवासी, जुलाई महीने तक हुए सर्वे में खुलासा

Shimla: सचिवालय के बाहर बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन, सरकार को याद दिलाई रोजगार की गारंटी

सुक्खू कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, पैंशनर्ज और बेरोजगार युवाओं का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

प्रत्येक हिमाचली पर 1.17 लाख का कर्ज, वेतन-पैंशन पर हो रहा 27 हजार करोड़ से ज्यादा व्यय : धर्माणी

Shimla: 20 सितम्बर को सचिवालय कूच करेंगे बेरोजगार युवक, CM को सौंपेंगे 8 सूत्रीय मांग पत्र

Shimla: मानवता और पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल पर देश का भ्रमण कर रहे संपूर्ण शुक्ला

Shimla: सांप्रदायिक सौहार्द, भाईचारा व अमन स्थापित करने के लिए 27 को निकाली जाएगी रैली

Kangra: रामदास अठावले का विवादित बयान, बोले-राहुल गांधी के खिलाफ जूते मारो आंदोलन करेंगे शुरू

बड़सर में सरसों तेल का सैंपल फेल, हिमाचल से छिनी एथलैटिक मीट की मेजबानी, हिमाचल की बड़ी खबरें पढ़ें सिर्फ यहां