Shimla: 20 सितम्बर को सचिवालय कूच करेंगे बेरोजगार युवक, CM को सौंपेंगे 8 सूत्रीय मांग पत्र

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 06:20 PM (IST)

शिमला (अम्बादत्त): 20 सितम्बर को बेरोजगार युवा कैबिनेट से स्वीकृत पदों को भरने की मांग, नई भर्तियां निकालने व आऊटसोर्स को बंद करने इत्यादि मांगों को लेकर सचिवालय कूच करेंगे और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को एक ज्ञापन देंगे। यह बात शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान बेरोजगार युवा संघ के अध्यक्ष बाल कृष्ण ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के 2 साल के कार्यकाल में 10 हजार से अधिक आऊटसोर्स कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सरकार टायर्ड और रिटायर्ड कर्मचारियों को फिर से नियुक्त कर रही है, जबकि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस ने आऊटसोर्स माध्यम से भर्तियां बंद करने का वायदा किया था। 

शिक्षित बेरोजगार संघ ने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार प्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है। कैबिनेट से 6500 पद सृजित किए गए हैं, लेकिन उनको भरने के लिए कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। बेरोजगार संघ ने प्रदेश सरकार के समक्ष 8 सूत्रीय मांग पत्र रखने का ऐलान किया है। बेरोजगार संघ ने दीपक सानन कमेटी द्वारा दिया गया ऑनलाइन एग्जाम का सुझाव हटाने की मांग भी रखी है। बेरोजगार संघ ने कैबिनेट द्वारा स्वीकृत पदों को जल्द भरने की मांग भी रखी। 

गौरतलब है कि हमीरपुर चयन आयोग में परीक्षाओं में धांधलियों के मामले आने पर प्रदेश सरकार ने चयन आयोग को भंग कर करके भर्तियों में पारदर्शिता लाने के लिए सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी दीपक सानन की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की, जिसने ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करने जैसी कई सिफारिशें की थीं। सरकार ने हमीरपुर चयन आयोग का नाम बदल कर राज्य चयन आयोग कर दिया, लेकिन भर्ती प्रक्रिया नहीं शुरू कर पाई है। इस कारण युवाओं में आक्रोश है। हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन के नारे वाली कांग्रेस सरकार की मुश्किलें कम होती हुई नजर नहीं आ रही हैं।कर्मचारी व पैंशनरों के बाद अब प्रदेश के बेरोजगार युवाओं ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर ली है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News