चुनाव नतीजों के बाद बिखर जाएगा कांग्रेस का कुनबा: सत्ती

punjabkesari.in Monday, May 13, 2019 - 09:49 AM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि 23 मई को चुनाव नतीजे आने के बाद प्रदेश में कांग्रेस पूरी तरह बिखर जाएगी। राहुल गांधी की रैली भी उसकी नैया पार नहीं करा सकती। कांग्रेस के विधायक अपने हलकों में भी पार्टी को बढ़त दिलाने में नाकाम रहेंगे। कांग्रेस राज्य में विपक्ष की भूमिका निभाने में भी असफल साबित हुई है। उसनें विपक्ष के नाते राज्य के हितों के मुद्दे न तो विधानसभा के अंदर उठाए और न ही बाहर। वह तो जयराम ठाकुर और नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता से परेशान होकर उन पर निजी हमले करने में ही समय बर्बाद करती रही। 

वरिष्ठ भाजपा नेता का कहना है कि कुलदीप राठौर के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस में बिना जनाधार वाले कुछ नेता वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर पार्टी पर हावी होना चाहते हैं। उनकी आपसी लड़ाई बंद कमरों से निकल कर सार्वजनिक मंचों पर छा गयी है। भाजपा नेताओं पर कीचड़ उछालने के साथ ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी पार्टी के नेताओं से भी लड़ रहे हैं। वर्चस्व की इस लड़ाई में किसी का ध्यान पार्टी संगठन और उसकी छवि पर नहीं है। उन्होंने कहा कि चाहे कांग्रेस प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरने का मौका हो या फिर उसके स्टार प्रचारकों की रैलियां, पार्टी नेताओं को भीड़ जुटाने में ही आटे-दाल का भाव पता चल गया। सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि लोकसभा की चारों सीटों पर भाजपा पिछली बार से भी अधिक लीड लेकर जीतेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News