हंगामे के साथ बजट सत्र के चौथे दिन की शुरूआत, विपक्ष ने किया वाकआउट

punjabkesari.in Wednesday, Mar 03, 2021 - 11:57 AM (IST)

शिमला(योगराज): हिमाचल पदेश विधानसभा के बजट सत्र के चौथे दिन की शुरुआत भी हंगामे के साथ हुई। पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत चर्चा की मांग के प्रश्नेकाल शुरू होने पर विपक्ष ने वाकआउट कर दिया। विपक्षी कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी की तरफ से पॉइंट ऑफ आर्डर के तहत सदन में विधायकों के निलंबन को रद्द करने का प्रस्ताव लाया और कांग्रेस विधायकों के खिलाफ हुई कार्रवाई को एकतरफा करार दिया। जिस पर विधानसभा ने कहा कि वह व्यवस्था देंगे लेकिन प्रश्नकाल के बाद। लेकिन विपक्ष नहीं माना और सदन के अंदर नारेबाजी शुरू करते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।

कांग्रेस विधायकों ने प्‍वाइंट ऑफ आर्डर के तहत भरोसा नहीं मिलने के कारण नारेबाजी शुरू कर दी। प्रश्नकाल में व्यवधान पैदा हो गया है। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने माकपा विधायक राकेश सिंघा को प्रश्न पढ़ने के लिए कहा। कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी। विपक्षी विधायकों की नारेबाजी के बीच प्रश्नकाल शुरू हुआ। इस बीच कांग्रेस विधायकों ने विरोध स्वरूप विधानसभा से वॉकआउट किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Prashar

Related News