तेल की बेलगाम होती कीमतों पर काग्रेस प्रवक्ता ने सरकार को सुझाया ये Formula, पढ़ें खबर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 26, 2018 - 08:52 PM (IST)

सुदंरनगर (नितेश): देश में बेलगाम होती तेल की कीमतों पर विपक्ष की तल्लखी भी बढ़ गई। प्रदेश में भी तेल की कीमतों पर हो रही नोक-झोंक के बीच हिमाचल कांग्रेस प्रवक्ता केशव नायक ने सरकार को एक फार्मूला सुझाया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार तेल की कीमतों पर बढ़ौतरी कर रही है तो सरकार को मजदूर की दिहाड़ी और किसान की फसल का समर्थन मूल्य भी बढ़ा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर यह फार्मूला अपनाया जाए तो यह सभी के हित में है। उन्होंने कहा कि सरकारी कर्मचारी तो रसताल में हैं। मंहगाई बढ़ते ही भत्ते लेना शुरू कर देते हैं लेकिन आम मजदूर जोकि रोज दिहाड़ी लगाकर बसों में सफर कर मुश्किल से पैसे कमा रहा है जिसके लिए ये सब परेशानी वाला है, ऐसे मेें जिस दर से तेल का भाव बढ़ रहा है। उसी दर से उसकी दिहाड़ी बढऩी चाहिए।

केंद्र की तर्ज पर प्रदेश में 370 रुपए की जाए दिहाड़ी
उन्होंने कहा कि केंद्र की तर्ज पर प्रदेश में दिहाड़ी 370 रुपए की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि उसी तरह से किसानों को भी यही नीति लागू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब सरकार हर चीज को बढ़ा रही है, ऐसे में सरकार को आमदनी की दर को भी बढ़ाना चाहिए। उन्होंने उम्म्मीद जताई है कि सरकार इस पर गौर करेगी । उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वैकल्पिक ईंधनों के जरिए प्रदेश में उर्जा का दोहन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश में अर्थव्यवस्था पर जिस तरह से पैट्रोल-डीजल हावी हुए हैं, ऐसे में बायो फ्यूल और अन्य विकल्पों पर काम करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News