पैट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस ने शिमला में बोला हल्ला
punjabkesari.in Friday, Jun 11, 2021 - 09:55 PM (IST)

शिमला (राक्टा): देश में पैट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों पर कांग्रेस केंद्र सरकार के खिलाफ हमलावर हो गई। इसी कड़ी में कांग्रेस ने शुक्रवार को प्रदेश भर में धरने-प्रदर्शन आयोजित किए। राजधानी शिमला में पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त, पार्टी प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, विधायक अनिरुद्ध सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण यशवंत छाजटा और शहरी अध्यक्ष ने राजीव भवन से कैथू पैटोल पंप तक साइकिल रैली निकाली। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी संजय दत्त ने कहा कि देश में कोरोना के चलते अभी यह आंदोलन सांकेतिक किया गया है और आने वाले समय में सरकार पैट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि को वापस नहीं लेती है तो एक बड़े जनांदोलन से भी कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी।
गरीबों व किसानों के हकों की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी कांग्रेस : संजय दत्त
संजय दत्त ने कहा कि देशभर में बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पैट्रोल पंपों के बाहर धरना-प्रदर्शन कर रही है। शिमला में राज्य स्तरीय धरना-प्रदर्शन आयोजित किया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों से गरीब व आम लोग परेशान हैं। एक तरफ कोरोना की मार तो दूसरी तरफ बढ़ती महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ कर रख दी है। केंद्र सरकार ने गरीबों की गाढ़ी कमाई को लूट कर अमीरों व धन्नासेठों के करोड़ों के कर्जे माफ कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सरकार किसान विरोधी है और कांग्रेस गरीबों व किसानों के हकों की लड़ाई से पीछे नहीं हटेगी। संजय दत्त ने केंद्र सरकार से आम जनता से इकट्ठा किए गए पैसे का हिसाब भी मांगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार देश को बताए कि उसने यह पैसा कहां खर्च किया।
भाजपा नहीं कर रही कोविड नियमों का पालन : कुलदीप राठौर
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस ने आज पूरे प्रदेश के सभी जिला व ब्लॉक स्तर पर बढ़ती महंगाई के खिलाफ सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा कहीं भी कोविड नियमों का पालन नहीं कर रही है। राठौर ने कहा कि बढ़ती महंगाई से आम व गरीब लोग परेशान हैं और सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।
एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ महंगाई की मार : मुकेश अग्निहोत्री
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि आज बढ़ती महंगाई से लोग त्रस्त हैं। भाजपा महंगाई दूर करने के वायदे से सत्ता में आई थी लेकिन उसका यह वायदा पूरी तरह झूठा साबित हुआ। आज देश-प्रदेश में महंगाई के सारे रिकॉर्ड टूट रहे हैं। पैट्रोल-डीजल हो या गैस या खाने का तेल, दालें हों या अन्य खाद्यान्न, सभी के मूल्य बढऩे से लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व कांग्रेस सरकार द्वारा शुरू की गई प्रदेश में डिपुओं में सस्ते राशन की योजना दम तोड़ रही है। एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ महंगाई, दोनों की मार आम व गरीब लोगों पर पड़ रही है।