कांग्रेस विधायक दल की शिमला में बैठक, कई मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की बनाई रणनीति
punjabkesari.in Monday, Aug 19, 2019 - 09:59 AM (IST)

शिमला (योगराज शर्मा) : 19 अगस्त से शुरू होने वाले विधानसभा के मॉनसून सत्र को विपक्ष ने शिमला में रणनीति तैयार कर ली है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिस तरह प्रदेश सरकार विद्यायक संस्थान को खत्म करने का काम कर रही है वह विपक्ष द्वारा बिल्कुल भी बरदाश्त नहीं क्या जाएगा।ऊना सदर के कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा को शराब माफिया के साथ जोड़ने और पीएसओ को हथकड़ी पहनाने पर घोर आपत्ति जताते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश सरकार जानबूझ कर ऊना के विधायक को निशाना बना रही है जिसे बर्दाश नहीं किया जाएगा।
इसके साथ अन्य मुद्दे जैसे प्रदेश में आय के संसाधन बनाने का कोई प्रयास नहीं किया और प्रदेश सरकार डंका बजाती रही है कि अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है फिर भी केंद्र से कोई मदद नहीं ले पाए हैं। प्रदेश में सरकार ने भर्ती में फर्जीवाड़ा, बाढ़ से हिमाचल तहस-नहस हो गया है। हिमाचल फार सेल इन्वेस्टर मीट के चलते ग्लोबल इन्वेस्टर को एमओयू के माध्य्म से बुलाया जा रहा है। इस तरह के कई मुद्दे है.जिन्हें सदन में विपक्ष उठाने की पूरी कोशिश करेगा ।