युवा कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस मैदान में उतरी, मुंह पर काली पट्टी बांध जताया विरोध

punjabkesari.in Monday, Aug 27, 2018 - 03:47 PM (IST)

नाहन( सतीश): 24 अगस्त को हिमाचल विधानसभा के बाहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अब कांग्रेस मैदान में उतर गई है। नाहन में जिला अध्यक्ष अजय सोलंकी की अगुवाई में जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा गया और लाठीचार्ज के दोषी अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर घटना का विरोध जताया। कांग्रेस ने साफ शब्दों में कहा है कि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ अगर कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई जाती है तो कांग्रेस जन आंदोलन खड़ा करेगी । 

कांग्रेस का आरोप है कि शांतिप्रिय घेराव के दौरान खुद पुलिसकर्मियों ने युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पथराव किया जिसके वीडियो भी सामने आए हैं कांग्रेस ने चेतावनी दी है जयराम सरकार जल्द अगर इस पर कारवाई नहीं करती है तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर खुलकर विरोध करेंगी 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News