13 मार्च को शिमला में आमने-सामने होंगी कांग्रेस-भाजपा

punjabkesari.in Saturday, Mar 11, 2023 - 11:17 PM (IST)

अडानी मामले में कांग्रेस करेगी राजभवन का घेराव, भाजपा संस्थानों को बंद करने पर राज्यपाल को सौंपेगी हस्ताक्षरित प्रतियां
शिमला/ठियोग (कुलदीप/मनीष):
शिमला में 13 मार्च को कांग्रेस और भाजपा आमने-सामने होगी। इस दिन पक्ष-विपक्ष दोनों दलों के प्रमुख नेता अलग-अलग विषयों को लेकर राजभवन पहुंचकर अपना विरोध दर्ज करवाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के नेतृत्व में अडानी मामले को लेकर राजभवन का घेराव करेगी तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार अदानी कंपनी पर मेहरबान है, जिसके चलते देश को लाखों का नुक्सान उठाना पड़ा है। कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन में पार्टी से संबद्ध अग्रणी संगठनों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहेंगे। इसके विपरीत भाजपा संस्थानों को डिनोटिफाई करने के खिलाफ पहले जनआक्रोश रैली निकालेगी तथा बाद में प्रदेश भर से हस्ताक्षरित प्रतियां राज्यपाल को सौंपेगी। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में भाजपा विधायक दल राजभवन पहुंचेगा, जिसमें पूरा विधायक दल मौजूद रहेगा।

केंद्र सरकार के अडानी प्रेम के चलते एलआईसी और एसबीआई को पहुंचा नुक्सान 
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के महासचिव यशवंत छाजटा ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के अडानी प्रेम के चलते एलआईसी और एसबीआई को नुक्सान पहुंचा है। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी तथा राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि अडानी पर आवश्यकता से अधिक मेहबरानी करने के कारण आम आदमी को नुक्सान झेलना पड़ा है। उन्होंने कहा कि आज रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से लोग परेशान हैं लेकिन भाजपा महंगाई का विरोध करने के लिए तैयार नहीं है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News