हास्य अभिनेता राजपाल यादव अमित सिंगला वेल्फेयर सोसायटी के बने ब्रांड एंबेसडर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 09, 2021 - 06:22 PM (IST)

बद्दी : फिल्म जगत के हास्य अभिनेता राजपाल यादव को बद्दी की अमित सिंगला सोशल वेल्फेयर सोसायटी का ब्रांड एंबेसडर बनाया है। राजपाल यादव अमित सिंगला सोसायटी के लिए बढ़ चढ़कर सोशल कार्य करेंगे। राजपाल यादव को बद्दी भाने लगा है तथा पंद्रह दिन के दौरान दूसरी बार वह अपने मित्र क्योरटेक फार्मा कंपनी के एमडी सुमित सिंगला की कंपनी में आए है। राजपाल यादव ने कहा कि देवभूमि हिमाचल से उसका काफी लगाव है। उसने अपने पहले नाटक अंधेर नगरी चौपट राजा का मंचन सोलन में किया था। वह चाहते है कि हिमाचल में एक मनोरंजन का ऑडीटोरियम हो। जिसमें दस हजार लोगों को बैठने की क्षमता हो। जिस तरह क्रिकेट का महाकुंभ आईपीएल होता है उसी तरह मनोरंजन का भी हिमाचल में उस ऑडीटोरियम में आईपीएल हो।

उन्होंने बताया कि यहां तक पहुंचने में उसे चार दशक लगे है। पहले टीवी सीरियल में काम किया उसके बाद उसे लगा कि वह फिल्मों में अपना भाग्य अजमाए तो इसी दौरान राम गोपाल वर्मा की रविना टंडन व मनोज वाजपेयी के साथ फिल्म में कुली का दो मिनट का रोल मिला जिससे प्रभावित होकर रामू ने उन्हें जंगल फिल्म में विलेन का रोल दिया। यह रोल उनके मील का पत्थर साबित हुआ और उसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में दो सौ फिल्में पूरी की है। उन्होंने बताया कि सुमित सिंगला ने अपने बड़े भाई अमित सिंगला की याद में सोशल वैलफेयर सोसायटी बनाई है जो पर्यावरण संरक्षण व आम लोगों की भलाई के लिए कार्य करती है। वह भी उसका हिस्सा बनना चाहते है। वह चाहते है कि अपने मित्र सुमित सिंगला के साथ मिलकर इस कार्य को गति दें और पर्यावरण को बचाने के लिए सहयोग करे। इसके लिए वह दोबारा भी बद्दी आते रहेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News